किसी भी website को शुरू करने के लिए आपके पास Domain और Hosting होना बोहोत जरुरी है। अगर आपको Domain या Hosting खरीदने में कोई समस्या है तो मैंने इस्से पहले एक Article लिखा है जिसमे मैंने Domain और Hosting खरीदने की प्रिक्रिया को सरल शब्दों में समजने का प्रयास किया है।
इस article हम बात करेंगे की, website के लिए हम एक सही Hosting कैसे चुन सकते है।
What is web Hosting? Web Hosting क्या है ?
सरल शब्दों में कहु तो, हर website को उसकी files store करने के लिए किसी जगह की जरुरत होती है ताकि उस website का लाभ कोई भी कही से भी ले सके। जिस जगह पर website की files जिसे की image, audio, vedio, javascript, css save होते है उसे server कहते है।
Server जो की आजकल Web Hosting के नाम से बोहोत प्रचलित है, website बनाने की प्रक्रिआ का एक महत्वपूर्ण भाग है।
आप आपनी जरुरत के अनुसार अपनी website के लिए web hosting चुन सकते है। आप चाहे तो आपने लिए एक server खरीद सकते है या फिर आप अपनी आवश्कता के अनुसार किसी server को किराये पर भी ले सकते है।
किसी भी Company की Web Hosting खरीदने से पहले आपको कुछ चीजों का पता होना चाहिए ताकि आप आपने लिए सबसे अच्छी Hosting चुन सके। कोई भी Web Hosting लेते समय निमन चीजों का ध्यान रखे -:

Disk Space
Disk Space को आप अपनी hosting का Storage Space भी कह सकते है। जितना ज्यादा Disk Space उतना ज्यादा Data आप अपनी hosting पे save कर सकते हो।
Uptime
Uptime यानी की आपकी website आपके उतभोगताओ लिए कितनी available है या online है। Hosting वही चुने जिसका Uptime सबसे ज्यादा हो ताकि जो भी आपकी website से लाभ ले रहे हो उनको कोई कोई परेशनी न हो।
BandWidth
BandWidth का मतलब होता है की, १ second में आपकी website कितना data transfer कर सकती है। जब कोई आपकी website open करता है तब उसके और server के भींच में data transfer होता है। इसके कारन अगर आपकी website की bandwidth कम है और आपकी website पे एक सात बोहोत सारे visitors आते है तो आपकी website load नहीं होगी।
Customer Support
जब भी आप किसी Hosting company से Hosting खरीदते है तो हमेश ध्यान दे की वो company आपको Customer Support देके आपकी दुविधा को Solve करे। अगर वो company ऐसा नहीं करती है तो आप मुसीबत में पड़ सकते है।
Web Hosting कई अलग-अलग प्रकार की होती है, जैसे -:
१. Shared Web Hosting
२. Virtual Private Server (VPS)
३. Dedicated Hosting
४. Cloud Hosting
Shared Web Hosting
Shared Web Hosting ऐसी hosting होती है जहा पर बोहोत सारी website एक ही server पे store की जाती है। इसकी तुलन आप एक ऐसे building से बोहोत लोग अलग अलग flats में रहते है। Shared Hosting में server की सारी चीजे जैसे RAM, Disk Space, CPU सारी websites में बट जाती है। अगर आपको पता है की आपकी website पर ज्यादा visitors नहीं आने वाले है तो आप shared hosting को आपने लिए चुन सकते है।
Virtual Private Server (VPS)
Virtual Private Servers ऐसे servers होते है जहा पर server का कुछ निचित हिंसा हर website के लिए आरक्षित होता है। VPS Hosting, shared hosting की तरह ही होती है। VPS Hosting में Shared hosting की तुलना में एक server पे कम websites store की जाती है ताकि server पे ज्यादा load ना आये। VPS Hosting, Shared Hosting की तुलना में मेहेंगी होती है।
Dedicated Hosting
Dedicated Hosting में आपको के पूरा एक server आपने इस्तमाल के लिए मिलता है जिसमे आप आपने जरुरत के अनुसार एक या कई websites लिंक कर सकते हो। Flipkart, Amazon जैसी बड़ी companies आपने लिए ऐसे Dedicated Hosting का प्रयोग करती है।
Cloud Hosting
Cloud Hosting एक ऐसी प्रकार hosting है जो Cloud storage technology पर काम करती है।
WordPress Hosting
अगर आप उनमेसे हो जो wordPress पर अपनी website बनान चाहते हो तो ऐसी बोहोत सी hosting companies है जो आपको wordpress one-click पे install करने की सुविद्या देती है।
आज के समय में ऐसी बोहोत से hosting companies है जो सिर्फ WordPress पे website बनाने के लिए भी आपको hosting उपलब्ध करा देती है।
WordPress hosting का फ़ायदा यह होता है की वह WordPress website पर आने वाला सारा load अच्छे से संभाल लेती है।
आशा करता हु की इस article के माद्यम से आपके Web Hosting और उससे सम्बंदित आपके सभी प्रशनो के उत्तर आपको मिल गए होंगे।
अगर आपको इस article से सम्बन्दित कोई समस्या है या आप हम तक कोई सुझाव पोहोचाना चाहते है तो आप उसे comment section द्वारा हम तक पोहोचा सकते है।
Need a good web hosting provider, contact us at YOCOHOST, we are always ready to serve you!