अगर आप अपनी वेबसाइट स्टार्ट करना चाहते है तो पहली step है Domain लेना। Domain लेने के लिए कई सारी websites उपलब्ध है। एक Domain अपनी Website की पहचान है और उसका नाम है। आप जब Domain लेने जायेंगे तो .com या .in या फिर और भी कई options (TLDs) उपलब्ध हैं।
Domain लेने के विधी

Step १
सबसे पहले आप एक नाम सोच लीजिये जो की आपकी कंपनी का भी नाम हो सकता है। जैसे की Staenz जो हमारी कंपनी है, उसके लिए हमने staenz.com ये Domain लिया है।
अब आप नाम के लिए, Domain Search कर सकते हैं। Search करने के लिए आप इस लिंक का उपयोग करें।
Search Domain Name –
Step २
Agar Domain उपलब्ध है तो आप उसे खरीद सकते हैं। Checkout की तरफ बढिये।
Step ३
अब आप payment करके Domain खरीद सकते हैं। जैसे ही आप पेमेंट करेंगे, आपको purchase confirmation का email आएगा।
इस तरह से आप एक Domain के मालिक बन जाते हैं।
अब आप अगले Step में एक Server लेंगे जिसे हम Hosting भी कहते हैं। वहां पे आप अपनी वेबसाइट को store करके रख सकते हैं जिससे की कभी भी आपकी website खोल सकता है।
Domain की तरह Hosting खरीदने के लिए आपके पास कई पर्याय उपलध्ब है।
Hosting खरीदने की विधि
Step १
Hosting खरिदने से पहले आपको थोड़ा बोहोत अंदजा होना चाईए की आपकी website किस चीज के लिए उपयोग में आने वाली है और उसपे कितने लोग आने वाले है। एक बार यह पता चल जाने के बाद , उसके अनुसार आप आपने लिए एक सही Hosting चुन सकक्ते है।
Step २

इस Step में आपको आपने लिए एक Hosting plan चुना है। Hosting plan में भी कई प्रकार विकल्प उपलब्ध है जिसे की आप एक Hosting प्लान में दो Domain भी link कर सकते है। Hosting plan चुने के लिए आप निचे दि गयी Link को ओपन करे ।
Best Hosting Plan-
उसके बाद आप Checkout की तरफ बढ सकते है।
Step ३
Checkout करने के बाद अगला पड़ाव होता है, Hosting की payment करना ताकि आप उसे आपने Domain के सात link कर सके। Domain की ही तरह जब आप Hosting की payment करते है , तब आपको एक payment confirmation का email आता है।
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप एक Hosting के मालिक बन जाते है जहा आप अपनी website का data store कर सकते है।
अगर आप उनमेसे है जो Domain और Hosting को अलग-अलग खरीदने के झंझट से बचना चाहते है तो ऐसी बोहोत से Companies है जो आपको Hosting और Domain एक ही जगह पर उपलब्ध करा देती है।
Hosting और Domain एक ही जगह से खरीदने के लिए आप निचे दी गयी link का उपयोग कर सकते है।
Buy Hosting और Domain Combine
आशा करता हु की ये article आपके लिए मदतगार रहा होगा और इस article की मदत से आप Domain और Hosting खरीदने की इस आसान प्रकिर्या आपको अच्छ से समज गए होंगे।
अगर आपको इस article से सम्बन्दित कोई समस्या है या आप हम तक कोई सुझाव पोहोचाना चाहते है तो आप उसे comment section द्वारा हम तक पोहोचा सकते है।
Need a good web hosting provider, contact us at YOCOHOST, we are always ready to serve you!